सार संभाल संगठन यात्रा 2021-22 संपन्न – तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आयोजित परिषद के साथियों की सार संभाल हेतु संगठन यात्रा आज तारीख 26.02.2022 को संपन्न हुई । अभातेयुप राष्टीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा एवम राष्टीय महामंत्री श्री पवन मांडोत द्वारा 11 दिसंबर 2021 के दिन 351 परिषदों को सार संभाल संगठन यात्रा करने का निर्देश दिया गया था । अभातेयुप राष्टीय संगठन मंत्री श्री श्रेयांश कोठारी द्वारा अभातेयुप की 351 परिषद को सार संभाल यात्रा क्यों करनी है और केसे करनी है जानकारी के साथ अवगत कराया गया । तेयुप चलथान शाखा प्रभारी श्री सुनील चंडालिया द्वारा अपने प्रभार की परिषद तेयूप चलथान को सार संभाल संगठन यात्रा हेतु मार्गदर्शन दिया गया । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की साथियों की सार संभाल यात्रा 5 चरण में पूरी की गई । जिसमे तेयूप चलथान संगठन प्रभारी अशोक कुमठ एवम दिनेश गांधी द्वारा पूरी प्लानिंग के साथ इस संगठन यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया । सार संभाल संगठन यात्रा में तेयूप परामर्शक श्री किरण मेहता ,श्री दिनेश बाबेल ,श्री राजेश सिंघवी ,उपाध्यक्ष राकेश दक ,सहमंत्री बिपिन पितलिया ,कोषाध्यक्ष अनिल दक ,अरविंद बडोला ,संजय बडोला ,मुकेश नौलखा ,मनीष दक ,मीत दक ,निर्मल दक ,भाविक बाबेल ,का पुरा सहयोग रहा । तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ने कहा की विगत वर्ष 2020-21 तेयूप चलथान में 50 सदस्यो की संख्या थी । इस वर्ष तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने 13 नए सदस्यो को जोड़ने का संकल्प लिया था । युगप्रधान गुरुदेव श्री महाश्रमण जी की फोटो फ्रेम एवम संगठन में एकरूपता निमित प्रत्येक सदस्य को टीशर्ट भी वितरण किए गए । टीशर्ट प्रायोजक सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल , तेयूप चलथान संगठन मंत्री राकेश बाबेल रहे । जब संगठन यात्रा संपन्न हुई तो 13 की जगह 22 नए सदस्य एवम 9 पुराने साथी जो आजीवन सदस्य तो थे । पर कितने वर्षों से निष्क्रिय थे । उन्हे भी जोड़ा गया । तेयूप चलथान सफलतम सार संभाल यात्रा 81 सदस्यो की सूची के साथ संपन्न हुई । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.