राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री का स्वागत

जसोल – 27 फरवरी 2022

अखिल भारतीय भंसाली महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती मधुबाला भंसाली व मंत्री श्रीमती प्रतिभा भंसाली का जसोल की पावन धरा पर शुभ आगमन हुआ। जसोल भंसाली महिला मंडल द्वारा उनका तिलक, माल्यार्पण, चुंदड़ीओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

जसोल भंसाली महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती फेनादेवी भंसाली ने अपने वक्तव्य से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। साथ ही उन्होंने जसोल शाखा के कार्यों से अवगत कराया। मधुबाला भंसाली ने बताया की जसोल भंसाली मंडल हर काम में अग्रणी है। पूरे भारत में दूसरे स्थान जसोल महिला मंडल रहा है। प्रतिभा भंसाली ने भी जसोल शाखा को सक्रीय संगठन बताया l सरिता भंसाली ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी भंसाली बहिनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सरोज भंसाली ने किया।

7 thoughts on “राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री का स्वागत

  1. The study objective was to investigate the impact of genetic polymorphisms in CYP2D6 and CYP2C19 on the pharmacokinetics of tamoxifen and its metabolites in Spanish women with estrogen receptor positive breast cancer who were candidates for tamoxifen therapy can i buy priligy over the counter These drugs are fundamentally prescribed as off label and unlicensed

  2. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *