PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ
व्यारा में आयोजित हुआ अणुव्रत काव्य-धारा कार्यक्रम
मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी एवं मुनि श्री आलोक कुमार जी के सान्निध्य में अणुव्रत समिति, व्यारा द्वारा हुआ आयोजन
अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत द्वारा 74 वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमारजी एवं मुनि श्री आलोक कुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, व्यारा में अणुव्रत काव्य-धारा कार्यक्रम का सुंदर आयोजन हुआ, जिसमें अतिथि विशेष के रूप में आशुकवि, प्रवक्ता उपासक “अणुव्रत सेवी” श्री अर्जुन जी मेड़तवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ने कहा — आचार्य श्री तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया। उसके पीछे मुख्य उद्देश्य है – देश की जनता का चारित्रिक विकास। जाति-पांति के भेदभाव दूर हो एवं जन-जन के बीच भाईचारे का विकास हो, साथ ही समाज और देश में नैतिक मूल्यों का विकास हो यह पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी का लक्ष्य रहा। उनके उद्देश्यों को मूर्तिमंत करने के लिए हम सबको यथासंभव अपना योगदान देना है।
मुनि श्री आलोक कुमार जी ने कहा – अणुव्रत आंदोलन पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी द्वारा किया गया सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। उन्होंने स्वस्थ समाज रचना का सपना देखा। उस सपने का प्रतिबिंब है – अणुव्रत आंदोलन। आज नैतिक मूल्यों का सतत क्षरण हो रहा है। अणुव्रत नैतिक मूल्यों के संवर्धन का अभियान है। मुनि श्री मंगलप्रकाशजी, लक्ष्य कुमार जी कुमार जी, हिमकुमार जी एवं मुनि श्री शुभम कुमार जी ने भी अपनी भावाभिव्यक्ति की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आशु कवि श्री अर्जुन जी मेड़तवाल ने स्वरचित काव्य रचनाओं की प्रस्तुति करते हुए वर्तमान में विश्व में प्रवर्तित हिंसा का माहौल, भ्रष्टाचार, मिलावट एवं पर्यावरणीय प्रदूषण जैसी समस्याओं के समाधान में अणुव्रत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती आशा चौरडिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। मंगलाचरण अणुव्रत समिति मंत्री श्रीमती वनिता पटेल, स्वीटी चौरडिया एवं अन्य बहनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथी सभा, बाजीपुरा के मंत्री श्री मुकेश जी सुकलेचा ने किया। युवा कार्यकर्ता श्री निलेश कालिया, सोनू चौरडिया आदि का प्रशस्य श्रम रहा।
संकलन — अर्जुन मेड़तवाल
उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)
पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख
अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली
दिनांक : 26-2-2022
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.