तेरापंथ महिला मंडल बाड़मेर द्वारा रूपांतरण शिल्पशाला “आहार” कार्यशाला का आयोजन

 

अखिल तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल बाड़मेर के तत्वधान मैं रूपांतरण THROUGH JANISIM के अंतर्गत आहार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति जैन ने की। मंगलाचरण महिला मंडल व कन्या मंडल की गीतिका के द्वारा किया गया। तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष ज्योति जैन ने आहार के बारे में कुछ बताया और पूर्व में हुई कार्यशाला की कुछ जानकारी देते हुवे एवं gratitude प्रकट किया और भविष्य मै भी ऐसे ही कार्यशाला रखे इसकी प्रेरणा भी दी। कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुवे अध्यक्ष ने आहार पर विशेष जानकारी देने के लिए कन्या मंडल की बहिन कुमकुम धारीवाल को बुलाया। कुमकुम धारीवाल ने द्रव्य, क्षेत्र, काल, मन शुद्धि पर प्रकाश डालने का पूरा प्रयास किया और ACCORDING SCIENTIFIC METHOD से विशेष समझाने का प्रयास किया और SCIENTIFIC METHOD को JAIN AAGAM से जोड़कर भी बताने का प्रयास किया । कार्यशाला मैं कन्या मंडल व महिला मंडल की अच्छी उपस्थति रही। कार्यशाला के अंत मै ज्योति जैन (अध्यक्ष) व शिल्पा जी ( मंत्री) ने सम्मान भी किया।

 

समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया

2 thoughts on “तेरापंथ महिला मंडल बाड़मेर द्वारा रूपांतरण शिल्पशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *