तेरापंथ टास्क फोर्स कार्यशाला का हुआ शुभारंभ – तेयुप चलथान

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आयोजित तेरापंथ टास्क फोर्स वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन अभातेयुप राष्टीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा की अध्यक्षता में तारीख 21 फरवरी 2022 को zoom app पर ऑनलाइन किया गया । इस वर्चुअल कार्यशाला में अभातेयूप राष्टीय उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ,राष्टीय महामंत्री श्री पवन मांडोत ,अभातेयूप कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ,सम्माननीय श्री धरमचंद लुंकड़ , तेयूप चलथान शाखा प्रभारी श्री सुनील चंडालिया ,अभातेयुप TTF जोनल प्रभारी श्री गौतम बाफना , तेयूप सूरत निवर्तमान अध्यक्ष श्री मुकेश राठौड़ , तेरापंथ सभा चलथान अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल ,तेयूप कामरेज अध्यक्ष श्री लोकेश मांडोत , तेयूप चेन्नई , तेरापंथ महिला मंडल चलथान एवम तेयूप चलथान के तकरीबन 32 साथी विशेष उपस्थित रहे । अभातेयुप राष्टीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा एवम महामंत्री श्री पवन मांडोत द्वारा आज के कार्यक्रम का विशेष ऊर्जावान उदबोधन के साथ शुभारंभ किया गया । तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने TTF कार्यशाला में उपस्थित समस्त सम्माननीय अभातेयुप परिवार का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम का होस्ट कर रहे कोलकता से अभातेयुप TTF ट्रेनर श्री जय चोरड़िया द्वारा आज इस कार्यशाला में समस्त उपस्थित सदस्यों को जन जागृति हेतु अत्यंत उपयोगी जानकारीया प्रदान कराई गई । तकरीबन 90 मिनिट चली इस वर्चुअल कार्यशाला में तेयूप चलथान के कई साथियों को तेरापंथ टास्क फोर्स का हिस्सा बनने की प्रेरणा मिली । आभार ज्ञापन तेयूप चलथान मंत्री दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा दी गई ।

4 thoughts on “तेरापंथ टास्क फोर्स कार्यशाला का हुआ शुभारंभ – तेयुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *