जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान
जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 19 फरवरी 2022 रात्रि 9:30 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेयुप चलथान के सदस्य एवम नेत्रदान प्रभारी श्री मुकेश नौलखा का जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान चलथान पर परिपूर्ण किया गया। संस्कारक के रूप में तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ,संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल उपस्थित रहे । नवकार मन्त्र एवम मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव का कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने श्री मुकेश नौलखा के 43 जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की आपका जीवन सदा मंगलमय हो । गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे । कार्यक्रम में तेरापंथ सभा वरिष्ठ श्रावक श्री कंवरलाल नौलखा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मीना नौलखा तेयूप मंत्री दीपक खाब्या , किशोर मंडल सद्स्य विवेक दक एवम पारिवारिक जन उपस्थित रहे । तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक शुभकामनाएं प्रेषित की । जिसके फलस्वरूप श्री मुकेश नौलखा एवम पारिवारिक जन ने आध्यात्मिक त्याग का संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक भेंट दी । श्री मुकेश नौलखा ने इस शुभअवसर पर पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो एवम संस्कारक टीम का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।