
तेयुप उधना द्वारा चि. महावीर कुमार नंगावत- सौ.का. वैशाली कुमारी चावत का जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार सम्पन्न
दिनांक 19 फरवरी 2022:- तेरापंथ युवक परिषद् उधना ने श्रीमान् अशोक कुमार नंगावत के सुपुत्र चि. महावीर नंगावत का विवाह संस्कार श्रीमती मीनादेवी जी चावत की सुपुत्री सौ. कां. वैशाली चावत के साथ होटल रॉयल डाईन रेस्टोरेंट & बैंकट पाल आरटीओ, सूरत में वर-वधु एवम् दोनों पक्षों से लिखित में वैवाहिक प्रमाण पत्र पर सहमति प्राप्त की।
ह्री संस्कारक मनीषजी मालू एवं संस्कारक संजय बोथरा,अनिल सिंघवी, जसवंत डांगी ने विवाह की सभी रश्में मंगल मंत्रोच्चार एवं सम्पूर्ण विधि का विवेचन करते हुये जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाई।
कार्यक्रम में तेयुप उधना के अध्यक्ष श्री मनीष दक , मंत्री श्री गौतमजी आंचलिया,ATDC सहसंयोजक रोनकजी श्रीश्रीमाल की उपस्थित में वर-वधु को आर्शीवचन प्रदान करते हुए मंगल भावना पत्रक दोनों परिवारो को भेंट किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वजनों ने जैन संस्कार विधि की प्रशंसा करते हुए सराहना की।