मुनि श्री हिमांशुकुमार जी के साथ निरंतर २५ किलोमीटर विहार सेवा – तेयुप चलथान
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञनुवर्ती शिष्य मुनिश्री हिमांशु कुमार जी स्वामी ठाणा २ ने आज तारीख १५.०२.२०२२ को भिलोडा से खेद गांव की ओर तकरीबन लगातार २५ किलोमीटर विहार किया । मुनिश्री ने सुबह ७.३० बजे भिलोडा से विहार प्रारंभ किया और तकरीबन १२.३० बजे खेद गांव पहुंचे । तेरापंथ युवक परिषद चलथान के मीडिया प्रभारी विकेश दक मुनिश्री की विहार सेवा में कुछ दिनों से निरंतर सेवारत है । विहार सेवा में उप सभा भिलोडा के श्रावक समाज ने भी सेवा की । युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण ने मुनिश्री हिमाशु कुमार जी ठाणा २ का २०२२ का चातुर्मास कर्नाटक की ओर हुबली फरमाया है ।
मुनिश्री ने अपने विहार का संभावित कार्यक्रम भी फरमाया । तेयूप चलथान द्वारा विहार सेवा में निरंतर २५ किलोमीटर चलकर एक मिशाल कायम की । तेयूप चलथान मीडिया प्रभारी विकेश दक ने मुनिश्री के विहार की मंगलकामना करते हुवे कहा की आपका आगामी चातुर्मास ऐतिहासिक बने ।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.