जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का प्रकल्प जैन संस्कार विधि जीवन के प्रत्येक मांगलिक कार्य को संपादित करने का सबसे अच्छा माध्यम है।

 

   तेरापंथ युवक परिषद उधना

 

इसी क्रम में अग्रसर होते हुए भरत कुमार जी मिश्रीमल जी गन्ना के दिनांक:- 14-02-2022 सोमवार को नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ। संस्कारक से मिश्रीमल जी नंगावत एवं अनिल जी सिंघवी आप सभी ने जैन संस्कार के शुद्ध मंत्रोचार के साथ नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया । तेरापंथ युवक परिषद से संस्कारक अनिल जी सिंघवी ने सभी मेहमान गणों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।श्रीमान भरत कुमार जी गन्ना ने पधारे हुए सभी गणमान्य सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

 

 

*संस्कारक*

मिश्रीमल जी नंगावत

अनिल सिंघवी

3 thoughts on “तेरापंथ युवक परिषद उधना

  1. Quartz crystal microbalance with dissipation coupled to on chip MALDI ToF mass spectrometry as a tool for characterising proteinaceous conditioning films on functionalised surfaces priligy tablets price Introduction of SRC 1, SRC 2 TIF 2 or SRC 3 AIB1 increased basal expression of SDF 1alpha in MCF 7 p2 cells

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *