तेरापंथ युवक परिषद, उधना द्वारा संचालित “महावीर चिकित्सालय” के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के लोगो अनावरण गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल, गृहमंत्री श्री हर्षभाई संघवी, चिकित्सा मंत्री श्री ऋषिकेश भाई पटेल, शिक्षा मंत्री श्री जीतूभाई वाघानी द्वारा किया गया*। इस वर्ष तेयूप उधना 1- रक्तदान 2- नेत्रदान 3- ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित कर रही है आगे भी गतिमान रहे जिसकी जानकारी भी सभी को दी गई *गुजरात चिकित्सा मंत्री श्री ऋषिकेश भाई पटेल* ने कहा की गुजरात सरकार से आप को कोई भी सहयोग चाहिए तो मैं हरदम आप से साथ हूं ।

 

इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती संगीता बैन पाटिल, पूर्व अध्यक्ष श्री संजय बोथरा , परिषद अध्यक्ष श्री मनीष दक, उपाध्यक्ष एवं ATDC राष्ट्रीय प्रभारी श्री अर्पित नाहर, मंत्री श्री गौतम आंचलिया, संगठन मंत्री श्री महेन्द्र रांका, राष्ट्रीय सरगम प्रभारी श्री सुनील चंडालिया एवं श्री रतनलाल भलावत,श्री देवेन्द्र बोकड़ीय उपस्थित रहे।

 

सभी ने I Support card द्वारा तेरापंथ युवक परिषद उधना को शुभकामनाएं प्रेषित की

5 thoughts on “तेरापंथ युवक परिषद, उधना द्वारा संचालित “महावीर चिकित्सालय” के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *