बायतु मर्यादा महोत्सव लोगो का विमोचन

बायतु ( जसोल )

2023 के बायतु मर्यादा महोत्सव के संदर्भ में बायतु वासियो द्वारा गुरुदेव के सान्निध्य में लोगो का अनावरण किया गया। बीदासर में आयोजित इस मंगल अवसर पर गुरुदेव ने आशीर्वाद देते हुए फरमाया कि बायतु के लिए धर्मसंघ में इस प्रकार के वृहत आयोजन का प्रथम अवसर है अपने ही गांव में मर्यादा महोत्सव को देखना एक सामान्य रूप में विशिष्ट एवं गौरव की बात है श्रावक समाज में खूब आध्यात्मिक उत्साह बना रहे संगठित समन्वित रूप में कार्य कर धर्म प्रभावना बढ़ाने की प्रेरणा दी

इस अवसर पर बायतु वासियों की ओर से खेमा बाबा की धरती पर गीतिका की प्रस्तुति के माध्यम से चतुर्विध धर्मसंघ को मर्यादा महोत्सव पर पधारने का भावभरा आमंत्रण दिया। राहुल बालड द्वारा स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति अध्यक्ष गौतम छाजेड़, स्वगताध्यक्ष रतन लोढ़ा, तेरापंथी सभा अध्यक्ष जेठमल छाजेड़, महिला मंडलअध्यक्ष अमिता भंसाली, कन्यामंडल संयोजिका कोमल भंसाली सहित बायतु श्रावक समाज की उपस्थित रही मनोज चौपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य महाश्रमण का बायतु मंगल प्रवेश 25 जनवरी 2023 को होगा

5 thoughts on “बायतु मर्यादा महोत्सव लोगो का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *