आज दिनांक 5/2/2022को लाडनू सेवा केंद्र हाकम साध्वी श्री प्रज्ञा वतीजी के सानिध्य में शासन श्री *साध्वी सूरज कुमारी जी के दीक्षा पर्याय के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अभिवंदना* का कार्यक्रम आयोजित हुआ नवकार मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया । शासन श्री साध्वी सूरज कुमारी के संसार पक्षीय पौत्र व भतीजे ने अपने भाव की प्रस्तुति दी। महिला मंडल लाडनू की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति जैन ने अपने भावों की प्रस्तुति दी । महिला मंडल लाडनूं की परामर्शक श्रीमती शोभा जी दुगड अपने भाव व्यक्त किए ।सभी सभा संस्था के पदाधिकारी गण वहां मौजूद थे ।चाकरी करने वाले साध्वी वृंदा ने अपने अनुभवों व गीतिका के द्वारा भावों की प्रस्तुति दी । पूर्व अध्यक्ष सुनीता बेद और किरण बरमेचा ने नाटिका की प्रस्तुति दी।

संयोजन शासन श्री साध्वी कल्पना श्री जी ने किया ।काफी संख्या में श्रावक श्राविका समाज मौजूद था

6 thoughts on “आज दिनांक 5/2/2022को लाडनू सेवा केंद्र हाकम साध्वी श्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *