PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ

=========================

तेरापंथ में मन को ही मंदिर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है –– साध्वी श्री लब्धि श्री जी

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मर्यादा महोत्सव के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन साध्वी सम्यक् प्रभा जी ने भी दिया महत्वपूर्ण उद्बोधन

◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆

महा तपस्वी शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धिश्रीजी एवं साध्वी श्री सम्यक् प्रभा जी के सान्निध्य में मर्यादा महोत्सव के त्रिदिवसीय कार्यक्रम का तेरापंथ भवन, सिटीलाइट में आज शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित विशाल श्रावक समुदाय को संबोधित करते हुए साध्वी श्री लब्धिश्रीजी ने कहा — तेरापंथ धर्म संघ मर्यादा आधारित धर्म संघ है। तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु द्वारा साधु साध्वियों के लिए विशेष मर्यादाओं का निरूपण किया गया। आज भी तेरापंथ के प्रत्येक साधु-साध्वी एक ही आचार्य की आज्ञा में चलते हैं एवं आचार्य श्री भिक्षु द्वारा निर्मित मर्यादाओं का निष्ठा पूर्वक पालन करते हैं। तेरापंथ में आत्म-शुद्धि का महत्त्व है। यहां मन को ही मंदिर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

आज उधना से विहार कर तेरापंथ भवन सिटीलाइट पधारे हुए साध्वी श्री सम्यक् प्रभाजी का साध्वी श्री लब्धि श्री जी के साथ आध्यात्मिक मिलन हुआ। साध्वी श्री सम्यक् प्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा — मर्यादा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज प्रथम दिन है।तेरापंथ में साधु संतों की सेवा को विशेष महत्त्व दिया जाता है। संघ के प्रत्येक साधु साध्वी वयोवृद्ध एवं रुग्ण साधु-साध्वियों की सेवा करने के लिए लालायित रहते हैं। वे इसे अपना न केवल दायित्व मानते हैं बल्कि इसे अपना सौभाग्य मानते हैं। इसीलिए मर्यादा महोत्सव के अवसर पर पूज्य आचार्य प्रवर भी सबसे पहले सेवा केंद्रों की नियुक्ति फरमाते हैं। श्रावक समाज भी विशेष उत्साह के साथ संघ-सेवा एवं चरित्र आत्माओं की सेवा में संलग्न है। विशेष रूप से गुजरात में हमने श्रावक समाज की उत्कृष्ट सेवा भावना का अनुभव किया। आज हम भी साध्वी श्री लब्धिश्रीजी के दर्शन एवं सेवा का अवसर प्राप्त कर अपने आप में विशेष आह्लाद की अनुभूति कर रहे हैं। साध्वी वृंद द्वारा समूह गीतों की प्रस्तुति की गई। समाज की विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी अपने भावों को प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथी सभा, सूरत के मंत्री श्री नरपत जी कोचर ने किया।

कल तेरापंथ भवन सिटीलाइट में साध्वी श्री लब्धि श्रीजी एवं साध्वी श्री सम्यक् प्रभा जी के सान्निध्य में तथा तेरापंथ भवन, कामरेज में श्रद्धेय मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी तथा मुनि श्री आलोक कुमार जी के सान्निध्य में मर्यादा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का समायोजन होगा।

 

*संकलन — अर्जुन मेड़तवाल*

*उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)*

 

*पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख,*

*अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली*

 

दिनांक : 5-2-2022

 

 

6 thoughts on “तेरापंथ में मन को ही मंदिर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *