
तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा संगठन यात्रा की
शुरुआत
31 जनवरी 2022।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा संगठन यात्रा की शुरुआत तेरापंथ भवन उधना में विराजित साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी से मंगल पाठ सुनकर संगठन यात्रा की शुरुआत की । साध्वी श्री ने बताया कि समाज को मजबूत रखने के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है एवं तेयुप उधना के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा उधना के अध्यक्ष श्रीमान पारसमल जी बाफना के घर से शुरू की गई। तेयुप अध्यक्ष मनीष दक ने संगठन यात्रा के बारे में जानकारी दी।
उधना सभा अध्यक्ष पारसमल बाफना ने तेयुप की संगठन यात्रा के लिए प्रशंसा व्यक्त की एवं तेरापंथ युवक परिषद उधना सेवा संस्कार संगठन के तीनों आयामों में हमेशा अग्रेसर रहे ऐसी शुभकामनाएं व्यक्त की। इसी क्रम में आगे तेरापंथ महिला मंडल उधना की अध्यक्षा जस्सु जी बाफना एवं उधना परिषद के अध्यक्ष मनीष दक के घर जाकर संगठन यात्रा को आगे बढ़ाया। आज की संगठन यात्रा मे तेयुप सदस्यों से संकल्प पत्र भरवाया गया एवं युवा दृष्टि के तीन सदस्य बनाए गए। आज के इस संगठन यात्रा में तेरापंथ युवक परिषद उधना के भूतपूर्व अध्यक्ष संजय बोथरा, अभातेयुप से राष्ट्रीय सरगम प्रभारी सुनील चंडालिया, तेयुप की वर्तमान पदाधिकारी टीम, प्रभारी, सह प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्यो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
com 20 E2 AD 90 20Viagra 20Advantages 20And 20Disadvantages 20In 20Hindi 20 20Halpa 20Viagra viagra advantages and disadvantages in hindi The company is also looking to develop Wood Wharf, the 20 acre site adjacent to the Estate priligy amazon uk