तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या – तेयुप चलथान

 

तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा तारीख 30 जनवरी 2022 रात्रि 9.00 बजे तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या के कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन चलथान में किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात भिक्षु भक्तों ने “ओम भिक्षु नमो नम: जय भिक्षु नमो नम: स्वामी भिक्षु नमो नम: गुरुवर भिक्षु नमो नम:” के सामूहिक जाप से की । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने भिक्षु भक्ति संध्या में पधारे सभी श्रावक श्राविकाओं का शाब्दिक स्वागत किया। तेयुप चलथान द्वारा महीने की दोनों तेरस पर घर घर जाकर भक्ति संध्या का आयोजन किया जाता है। सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल ने सभी भिक्षु भक्तों की सराहना करते हुवे मंगलकामना प्रेषित की । भक्ति संध्या कार्यक्रम के संयोजक संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक द्वारा भक्ति संध्या की रूपरेखा पहले से तैयार कर दी जाती है। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल, तेयुप परामर्शक दिनेश बाबेल , तेयूप उपाध्यक्ष राकेश दक ,भाविक बाबेल ,निर्मल दक एवम महिलामंडल से .श्रीमति भावना बेन बाबेल के साथ तकरीबन 8 भिक्षु भक्तो की उपस्थिति रही । भक्ति संध्या में दीपक खाब्या ,राकेश दक ,निर्मल दक, ने प्रस्तुति दी । तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने तेयूप चलथान की ओर से आभार ज्ञापन किया ।इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा की गई।

5 thoughts on “तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या – तेयुप चलथान

  1. In some patients, tracheal intubation see Airway Establishment and Control Tracheal Intubation Tracheal Intubation Most patients requiring an artificial airway can be managed with tracheal intubation, which can be Orotracheal tube inserted through the mouth Nasotracheal tube inserted through the nose rx cytotec Ethan, USA 2022 05 20 16 11 30

  2. Patients can choose to undergo treatment with either the microkeratome or the Intralase laser, with the cost of the microkeratome being the less expensive option lasix Trade Name Clomid 50 Compound Clomiphene Citrate Strength 50 mg pill Container 30 Pills Manufacturer Maha Pharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *