निशुल्क वेक्सिन केंप के साथ बूस्टर डोज का आयोजन – तेयूप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा मानव सेवा निमित तारीख 31 जनवरी 2022 के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक तेरापंथ भवन चलथान में वेक्सिन केंप का आयोजन किया गया । जिसमे 60 वर्ष से ऊपर की उम्र वालो को बूस्टर डोज ,15 से 18 वर्ष के प्रथम डोज ,18 से ऊपर वाले के सेकंड डोज लगाई गई ।नवकार मंत्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तेरापंथ युवक परिषद के साथ रोटरी क्लब ऑफ कडोदरा , रोट्रेकट ऑफ कडोदरा , इंटरेक्ट ऑफ कडोदरा , किशोर मंडल चलथान ने भी इस निशुल्क वैक्सिंग कैंप में अपना सहयोग दिया । इस निशुल्क वेक्सिन केंप में 110 व्यक्तियों को कोविशील्ड एवम कोवेक्सिन लगवाई गई । कार्यक्रम में तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने वेक्सिन केंप में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए प्राथमिक आरोग्य केंद्र कड़ोदारा से डा. अस्थाना जी, सुरेश भाई ,विपुल भाई ,रघु भाई ,चलथान आरोग्य केंद्र से मुकेश भाई एवम टीम का शाब्दिक स्वागत अभिनंदन किया ।
तेयूप चलथान द्वारा तेरापंथ भवन में आयोजित ये पांचवा वेक्सिन केंप है । इस केंप में तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल , रोटरी प्रमुख डा. महेश राठौड़ , दिनेश शाह ,मनहर पाटिल उपस्थित रहे । तेयूप चलथान से ATDC प्रर्यवेक्षक दिनेश बाबेल , ATDC संयोजक बिपिन पितलिया , उपाध्यक्ष राकेश दक ,मंत्री दीपक खाब्या आदि सदस्य उपस्थित रहे । आभार ज्ञापन बिपिन पितलिया ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.