73वे गणतंत्र दिवस पर मानव सेवाकिय कार्य – तेयूप चलथान

 

तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा २६ जनवरी २०२२ को रात्रि १०.३० बजे ७३वे गणतंत्र दिवस पर जरूरियातमंद व्यक्तियों को भरी ठंड के मौसम में कंबल एवम कपड़े वितरण किए गए । तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की तेयूप चलथान मानव सेवा कार्य में सदा तत्पर रहती आई है । जरूरियातमंद व्यक्तियों की सहाय करना हमारा कर्तव्य ही नहीं अपितु हमारा सामाजिक दायित्व भी है । कंबल एवम कपड़े वितरण का ये कार्यक्रम हम आने वाले कुछ दिन तक निरंतर करने वाले है । आज इस सेवा कार्य में तेयूप परामर्शक श्री दिनेश बाबेल ,उपाध्यक्ष राकेश दक ,मंत्री दीपक खाब्या , भरत दक ,मनीष दक ,राजकुमार पितलिया ,अंकित खाब्या ,एवम किशोर मंडल सदस्य उपस्थित रहे । कपड़े वितरण का कार्यक्रम कड़ोदरा हनुमान जी मंदिर एवम रेलवे स्टेशन चलथान पर किया गया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा दी गई ।

One thought on “73वे गणतंत्र दिवस पर मानव सेवाकिय कार्य – तेयूप चलथान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *