गणतंत्र दिवस निमित तेरापंथ भवन चलथान पर ध्वज वंदन कार्यक्रम – तेयूप चलथान

 

७३वे गणतंत्र दिवस निमित २६ जनवरी २०२२ को सुबह ९.०० बजे तेरापंथ भवन पर सभी संस्थाओं की उपस्थिति में ध्वज वंदन का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति गुजरात ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक श्री प्रवीण मेडतवाल सहसंयोजिका श्रीमति अंजना झाबक की रही । तेरापंथ सभा चलथान अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल द्वारा ध्वज फहराया गया । इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया ,परामर्शक श्री तेजमल नौलखा ,श्री गणपतलाल सिंघवी ,श्री गौतम दक, श्री नेमीचंद बाफना ,श्री शांतिलाल पितलिया , तेयूप परामर्शक श्री दिनेश बाबेल ,ज्ञानशाला चलथान संयोजक श्री बाबूलाल नौलखा , तेयूप उपाध्यक्ष राकेश दक ,मनोज कावड़िया ,मंत्री दीपक खाब्या , सहमंत्री बिपिन पितलिया ,महेश सचेती ,मनीष दक ,महिला मंडल चलथान टीम ,ज्ञानशाला मुख्य संयोजिका श्रीमती बाली खाब्या ,ज्ञानशाला प्रशिशिकाए ,एवम ज्ञानशाला ज्ञानार्थी उपस्थित रहे । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने आज इस शुभ अवसर पर तेयूप चलथान सदस्य कमलेश बिरानी को तेयूप चलथान की और से ज्ञानशाला प्रभारी नियुक्त किया गया । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा देने में आई ।

2 thoughts on “गणतंत्र दिवस निमित तेरापंथ भवन चलथान पर ध्वज वंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *