सभी बहनों से सादर जय जिनेंद्र

दिनांक 26/1/2022 को तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं भवन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम जी सेठिया की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया । नमस्कार महामंत्र के साथ मीटिंग की शुरुआत हुई । ट्रस्टी श्रीमती कनक बरमेचा , परामर्शक लता जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीलम जी सेठिया , महामंत्रीश्रीमती मधु ,देरासरिया , सह मंत्री श्रीमती निधि शेखानी की गरिमामय उपस्थिति रही ।मीटिंग की शुरुआत महिला मंडल लाडनूं द्वारा मंगलाचरण के साथ हुई । अखिल भारतीय महिला मंडल के सदस्यों का स्वागत तेरापंथ महिला मंडल लाडनू की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति जैन द्वारा किया गया । आपने बताया मंडल द्वारा क्या-क्या गतिविधियां संपादित की जा रही है । उन्होंने परचम केसरिया शक्ति कार्यशाला व नीवी तप आयोजन लाडनू में हुआ उसके बारे में भी बताया । ट्रस्टी श्रीमती कनक बरमेचा ने कहा आज वर्धमान महोत्सव लाडनूं में मनाया गया है तोहमारी संस्था भी हमेशा वर्धमान रहे। लाडनूं में आना बहुत अच्छा लगता है । महामंत्री श्रीमती मधु देरासरिया अपना परिचय बताया और पूज्य प्रवर जो इंगित करते हैं उन कार्यों को संपन्न करने के लिए कहा । राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम सेठिया ने कहा कि आज हमें गुरुदेव का अच्छा आशीर्वाद मिला । जब हम अखिल भारतीय अध्यक्ष बनती हैं तो रोहिणी में हमारा गृह प्रवेश होता है । हमें अमृत महोत्सव मिला है उसके लिए हमें अच्छा से अच्छा कार्य करना है । लाडनूं अध्यक्षा श्रीमती प्रीति जैन के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी बहनों को जोड़ के रखा है ।आपने कहा कि हमें लाडनूं तेरापंथ महिला से बहुत अपेक्षाएं रहती है । आशा है आप उस पर खरे उतरेंगे । सभी अध्यक्ष अपने अपने हिसाब से अच्छा कार्य करते हैं और उनकी पूरी टीम उसमें उनका सहयोग करती है । डॉक्टर सुशीला जी बाफना ने कहा कि अखिल भारतीय की बहनों ने एक गति दी है और लाडनू की बात अध्यक्षा अभी तक अखिल भारतीय में हो चुकी है । डॉक्टर माणक जी कोठारी ने कहा कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल में लाडनू की बहने आगे आएं । ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे लाडनू की धरा व संघ को अच्छी ना लगे । सुश्री कमला कठोतिया ने कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं लाडनू तेरापंथ महिला मंडल बहुत आगे बढ़ रहा है और हमेशा आगे बढ़ता रहे । तेरापंथ महिला मंडल लाडनू की पदाधिकारी व कार्यसमिति बहने भी मौजूद थी । लाडनू तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती नीता नाहर ने मंडल में पधारी सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया । आपने कहा कि प्रीति जी ने अपनी प्रीत से हम सबको बांध के रखा है । संयोजन तेरापंथ महिला मंडल की उप मंत्री राज कोचर ने किया ।

One thought on “सभी बहनों से सादर जय जिनेंद्र 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *