सादर जय जिनेंद्र

गंगाशहर निवासी भेस्तान प्रवासी स्व. फूलवती देवी संपतलाल जी चोपड़ा का कल उनका निधन हुआ तेरापंथ युवक परिषद उनको हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करती है* उन्होंने मानवता का सेवा का महनीय कार्य नेत्रदान ( चक्षुदाता ) जो उनके परिवार सहमति से हो पाया *पुत्र श्रीमान अशोक जी चोपड़ा एवं अनिल जी चोपड़ा के प्रति भी खूब-खूब साधुवाद* क्योंकि उनकी अनुमति बिना यह संभव नहीं था इस कठिन समय में भी हमें यह सहज में स्वीकृति प्रदान की तेरापंथ युवक परिषद उधना को यह लाभ मिला और *तेरापंथ युवक परिषद उधना से ATDC सह प्रभारी जिमी पितलिया कार्यसमिति सदस्य कमलेश दुगड़* के सहयोग मिला उन्होंने तुरंत उनके निवास स्थान पर पहुंच कर जागरूकता का परिचय दिया *तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा खूब-खूब आभार*

 

*तेरापंथ युवक परिषद उधना* युवा शक्ति की प्रेरणा एवं जागरूकता के परिचय से *छठा* नेत्रदान हुआ है |

3 thoughts on “गंगाशहर निवासी भेस्तान प्रवासी स्व. फूलवती देवी संपतलाल जी चोपड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *