जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान
जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 23 जनवरी 2022 दोपहर 2:30 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेयुप चलथान के उपाध्यक्ष राकेश दक का जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान कड़ोदरा पर परिपूर्ण किया गया। संस्कारक के रूप में तेयुप चलथान उपाध्यक्ष मनोज कावड़िया ,संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल, संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे । नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव का कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञानदुगड ने राकेश दक के 44 जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की आपका जीवन सदा मंगलमय हो । गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे ।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल ,सभा सदस्य श्री डिग्रीमल दक ,श्री ख्यालीलाल दक ,श्री प्रकाश दक ,श्री भरत दक एवम पारिवारिक जन उपस्थित थे । तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक शुभकामनाएं प्रेषित की । जिसके फलस्वरूप राकेश दक ने प्रतिदिन नवकार मंत्र की माला फेरने का संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक भेंट दी ।
तेयूप चलथान द्वारा प्रभु पार्श्वनाथ का स्मरण करते हुवे मधुर गीत का संगान भी किया गया । राकेश दक ने इस शुभअवसर पर पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो एवम संस्कारक टीम का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.