जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान
जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख
20 जनवरी 2022 रात्रि 10:30 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेयुप चलथान के अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ के जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान चलथान पर परिपूर्ण किया गया।
संस्कारक के रूप में तेयुप चलथान उपाध्यक्ष राकेश दक ,संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल, संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे । नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव का कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान उपाध्यक्ष राकेश दक ने ज्ञान दुगड़ के 42 जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की आपका जीवन सदा मंगलमय हो ।
गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे । कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री दीपक खाब्या ,सहमंत्री बिपिन पितलिया, संगठन प्रभारी अशोक कुमठ एवं पारिवारिक जन उपस्थित थे । तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में श्रीमति मनीषा जी संचेती ने मधुर गीत की प्रस्तुति के साथ शुभकामना प्रेषित की ।
जिसके फलस्वरूप ज्ञान दुगड़ ने संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक एवम आर्थिक भेंट दी । ज्ञान दुगड़ ने इस शुभअवसर पर पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।
priligy kaufen Disappointingly, despite a high proportion of inherited and or syndromic CHD and overall increase in genetic testing in patients with CHD in the current era, genetic diagnoses were confirmed in only 9
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.info/sv/join?ref=PORL8W0Z
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!