आचार्य श्री महाश्रमण के विहार में युवा वाहिनी निमित त्रिदिवसीय सेवा – तेयुप चलथान
तेरापंथ धर्मसंघ के ग्याहरवे पट्टधर आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी अहिंसा यात्रा पर धवल सेना के साथ मर्यादा महोत्सव निमित बीदासर पधार रहे है । उनकी विहार सेवा में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा युवा वाहिनी विहार सेवा का उपक्रम चलाया जाता है । जिसमे अभातेयुप की शाखा परिषदे गुरुदेव की विहार सेवा का लाभ लेती है । जिसमे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा तेयुप नवसारी के साथी सदस्यो के साथ त्रिदिवसीय विहार सेवा कंसेड़ा गांव से मोलासर तक तकरीबन 45 km का लाभ लिया । तेरापंथ युवक परिषद चलथान के पांच साथी अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ,उपाध्यक्ष राकेश दक ,सहमंत्री बिपिन पितलिया ,संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक ,मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा अभातेयूप युवा वाहिनी में तीन दिन की सेवा दी गई ।
विहार सेवा के साथ साथ अभातेयूप सत्कार चौके में गोचरी सेवा का भी लाभ लिया । तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की पांचों साथियों का युवा वाहिनी में सेवा देने का यह पहला मौका है । ओर इन तीन दिनों की यात्रा में आकर ऐसा अनुभव हुआ की मानो जीवन के सबसे सुनहरे पलो को जी रहे हो । गुरु की सेवा इतने नजदीक से करने का सुनहरा मौका ।
इससे पहले कभी नही मिला । सभी साथियों ने अभातेयूप द्वारा चलाए जा रहे युवा वाहिनी उपक्रम के प्रति बहुत बहुत आभार प्रकट किया । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी