सफलता के लिए जीवन का लक्ष्य निर्धारण जरूरी– लुंकड़
जसोल – 12 जनवरी 2022
आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत बालोतरा युथ की टीम द्वारा जसोल स्थित पाठशाला स्कूल में जेसीआई के जोनल ट्रैनर जेसी मितेश लुंकड़ द्वारा 60 विधार्थीओ को लक्ष्य निर्धारण की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्रों को जीवन के लक्ष्यों का निर्धारण कैसे करे। आपके लक्ष्य स्मार्ट कैसे हो। और उन्हें कैसे प्राप्त करे। लुंकड़ ने बताया कि बिना लक्ष्य के जीवन की गाड़ी अधूरी है। सफल होने के लिए एक निछित लक्ष्य का होना जरूरी है। आप अपने जीवन का लक्ष्य बनाए और आगे बढे।
साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर जेसी रमेश भंसाली द्वारा बच्चो को समय नियोजन,योग क्रिया एवम संस्कारों का जीवन मे महत्व के बारे मे विस्तृत बताया गया। विद्यालय प्रचार्य धर्मेंद्र निम्बार्क ने चिडीया की आँख की तरह अपने लक्ष्य पर फोकस करने की बात पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष अभिनन्द सालेचा ने सबका स्वागत और छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष ट्रेनिंग जेसी अविनाश गोलेच्छा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई बालोतरा युथ के सदस्यगण, पूर्व सचिव रौनक श्रीश्रीमाल, चार्टर प्रेजिडेंट विजय कोठारी, उपाध्यक्ष अविनाश गोलेछा, पंकज अन्याव, हितेश मेहता, डाइरेक्टर राजू विनायकीया,
स्कूल ट्रस्टी अरविन्द संखलेचा सहित सभी अध्यापक गण मौजूद रहे। सचिव संदीप चोपड़ा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.