दो दिवसीय विशाल सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर जसोल में 21 मरीजो की जांच

जसोल – 12 जनवरी 2022

तेरापंथ युवक परिषद जसोल के तत्वावधान में विश्वस्तरीय थायरो केयर ( न्यूक्लियर ) एवं जी.डी. प्रेवेंटिक केयर लेब मुम्बई द्वारा 2 दिवसीय विशाल सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर स्थानीय पुराणा ओसवाल भवन, जसोल में आयोजित हुआ।

शिविर सयोंजक व तेयुप मंत्री दिनेश वडेरा ने बताया कि मात्र एक ब्लड सेम्पल से पूरे शरीर की सामान्य एवं विशेष जांचे, एक विशेष पैकेज के तहत पूरे शरीर की करीब 7500/- रुपये कीमत की मात्र 1550/- रुपये में की गई। जिसमे दो दिन में कुल 21 मरीजो की जांच की गई। साथ ही इस शिविर में जांच रिपोर्ट का हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा परामर्श निःशुल्क भी किया गया।

इस जांच शिविर को लेकर जसोल के पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली, तेरापंथ सभा पूर्व मंत्री संपतराज चौपड़ा, सभा सहमंत्री कांतिलाल ढ़ेलडिया, महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता, पूर्व अध्यक्ष पवन नाहटा, पूर्व सचिव दलपत जैन, पूर्व तेयुप अध्यक्ष प्रवीण भंसाली, जसोल तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडोत, अंकित छाजेड़ एवं लेब टेक्नशियल विकास परमार सहित सभी संस्थाओ से पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ताओ से अपनी सेवाएं प्रदान की।

6 thoughts on “दो दिवसीय विशाल सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर

  1. Which led to the realization about my prescription meds not working either cheap priligy Oppong and King present a clear and concise review of the current data regarding lobular carcinoma in situ LCIS and discuss the rationale behind the current management recommendations for this disease

  2. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *