युवा वाहिनी निमित गुरुदेव की विहार सेवा के लिए प्रस्थान – तेयूप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित आयाम युवा वाहिनी के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा 9,10,11 जनवरी 2022 को आचार्य श्री महाश्रमण जी के रास्ते की विहार सेवा में जुड़ने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया । जिसके लिए तेयूप चलथान के 5 साथी तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़, उपाध्यक्ष राकेश दक ,सहमंत्री बिपिन पितलिया,संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक,मीडिया प्रभारी विकेश दक आज तारीख 7.01.2022 को दोपहर 3.30 बजे तेरापंथ भवन से कुचामन सिटी जाने के लिए रवाना हुवे । तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल ने सभी के मस्तक पर कुंकुम के तिलक एवम तेरापंथ सभा वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ने गुड से मुंह मीठा कराकर इस यात्रा के प्रति मंगलकामना प्रेषित की ।
तेरापंथ महिला मंडल की ओर से अध्यक्षा श्री मति मीना नौलखा द्वारा मंगलकामना प्रेषित की गई । मंगलकामना कार्यक्रम में श्री कैलाश डांगी ,भाविक बाबेल ,रेणुका सिंघवी ,बाली खाब्या ,रेखा डांगी ,आशा कोठारी ,मंजू नौलखा के साथ कन्यमंडल से खुशी खाब्या उपस्थित रही । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!