प्रेस विज्ञप्ति

 

चल चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 213 रोेगी लाभान्वित

 

जसोल ( टापरा ) – 7 जनवरी 2022

 

बाड़मेर जिला मुख्यालय के बालोतरा पंचायत समिति टापरा ग्राम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा संचालित आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  मातूश्री स्व. सुआदेवी धर्मपत्नि स्व. श्री सोहनराजजी गोठी की पुण्य स्मृति में   भंवरलाल अभिषेक कुमार मनीष कुमार गोठी परिवार टापरा-जयपुर के सहयेाग से किया गया।

शिविर का शुभारंभ नवकार मंत्र के साथ किया गया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के प्रबंधक कमलेश भाटी ने बताया कि शिविर के दौरान 90 जनरल फिजिशियन, 110 नैत्र रोग,  13 दंत रोग कुल 213 मरीजों की जांच की गई तथा निःशुल्क दवाईयों  व चश्मों का वितरण किया गया।

 

शिविर के दौरान डॉ. श्याम कुमावत (जनरल फिजिशियन), रमाशंकर पांडे (नैत्र रोग), डॉ. शवन रॉय (दंत रोग), डॉ. आशीष, विद्याधर गुर्जर, सीताराम गुर्जर ने अपनी सेवाएं दी।

इस शिविर को सफल बनाने में ओमप्रकाश गोठी, मुदित, सतीश वडेरा आदि स्थानीय सदस्यों का सहयोग रहा !

3 thoughts on “चल चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 213 रोेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *