दादी – पोती सेमिनार का आयोजन, पचपदरा
अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल पचपदरा के तत्वाधान में तेरापंथ कन्या मंडल पचपदरा द्वारा दादी – पोती सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण कन्या मंडल के द्वारा प्यारी दादीमां गीत से किया गया। सेमिनार में छह दादी-पोती की जोड़ियों ने सुंदर प्रस्तुति दी। सेमिनार का सुंदर आयोजन महिला मंडल की मंत्री ममता देवी खतंग के द्वारा किया गया।
प्रथम राउंड में दादियों ने अपने जमाने की कुछ बातें बताई जो आज देखने को भी नहीं मिलती। तो वही पोतियों ने कहा कि कुछ बातें पुराने जमाने की ऐसी है जिनकी आज जरूरत भी नहीं है।
दूसरे राउंड में दादियों ने अपने अनुभवों को बताते हुए पोतियों को सहनशील बनने की प्रेरणा दी। और कहा कि जमाना भले ही कितना बदल जाए लेकिन अगर तुम अपने संस्कारों को हमेशा याद रखोगी तो तुम्हारा जीवन बहुत ही सुखमय होगा।
और पोतियों ने अपनी दादी को आज के जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा और कहा कि कुछ बातें हम समझेंगे तो आपको भी हमारे जमाने की कुछ बातें समझनी पड़ेगी। जिससे आपका भावी जीवन सुखमय हो सके।
सेमिनार में भाग लेने वाली सभी जोड़ियों को कन्या मंडल के प्रभारी सारिका देवी सालेचा ने पुरस्कृत किया। अंत में कन्या मंडल की संयोजिका रुपेन्दु ढ़ेलडिया ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य इन दोनों पीढ़ियों के बीच में सामंजस्य बिठाना है।
और ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुआ कि जिसमें दादियों को आगे आने का मौका मिला।
समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.