जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण
तेरापंथ युवक परिषद उधना

दिनांक:04/01/2022, मंगलवार

दौलतगढ़ निवासी नवसारी प्रवासी श्रीमान चन्द्रेश कुमार जी कोठारी के सुपुत्र श्री रविकुमार -पुत्रवधु दिव्या कोठारी के प्रांगण मे सुपुत्री का जन्म दिनांक :- 21/12/2021, मंगलवार को हुआ। जिसका *नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि* से 4/1/2022 मंगलवार को उधना से संस्कारक श्री नेमीचंद जी कावड़िया ,श्री जसवन्त जी डांगी,व गौहाटी परिषद से विनीत जी लुनिया ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से करवाया नवसारी अध्क्षय व टीम तथा उधना उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जी डांगी ने परिवार वालो के साथ मिलकर मंगलभावना यंत्र की स्थापना की। श्री नेमीचंद जी कावड़िया ने संचालन के साथ विधि के बारे में जानकारी भी दी श्री जसवन्त जी डांगी ने मंगलभावना यंत्र के बारे में जानकारी दी श्री विनीत जी लुनिया ने भी0 विविध जानकारी दी व आशीर्वचन दिये। बाद में नवजात शिशु का नामकरण की घोषणा करते हुवे शुभ नाम (HRIDA) रिधा रखा
कार्यक्रम में मुनि श्री आलोक कुमार जी स्वामी व मुनि श्री हेम कुमार जी का भी पदार्पण हुवा ओर दर्शन का लाभ दिराकर मंगलपाठ सुनाया।

संस्कारको की प्रेरणा से सभी ने त्याग प्रत्याख्यान किया गया।
नवसारी अध्यक्ष व मंत्री श्री जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी दी उधना परिषद व संस्कारों का और उपस्थित पारिवारिक जन का आभार ज्ञापन किया और जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की ।
तेयुप उधना से उपाध्यक्ष हेमंत जी डांगी ने उपस्तिथ सभी को भी जैन संस्कार विधि की जानकारी दी तीनो ही संस्कारो का व नवसारी परिषद का तथा कोठारी परिवार का आभार ज्ञापन किया,साथ ही आभतेयुप के आयामों की जानकारी देते हुए नामकरण पत्रक व मंगल भावना पत्रक भेंट किया।

ॐ अर्हम

3 thoughts on “जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *