
राइडर रोहित का अभिनंदन – तेयुप चलथान
तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा रोट्रेक्टर रोहित आचरेकर मुंबई का स्वागत अभिनंदन तारीख 2 जनवरी 2022 को दोपहर 1.30 बजे तेरापंथ भवन चलथान में किया गया । राइडर रोहित द्वारा की जा रही 180 दिनो की यात्रा में जम्मू से कन्याकुमारी , वेस्ट बंगाल से नॉर्थ ईस्ट होते हुवे 29 राज्यों की यात्रा की जा रही है । अपनी यात्रा के दौरान आज राइडर रोहित चलथान पहुंचे । जहा उनका तेरापंथ युवक परिषद चलथान एवम रोटरी क्लब ऑफ कड़ोदरा के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने राइडर रोहित के प्रति मंगलकामना करते हुवे कहा की । आप जिस उद्देश्य निमित इस यात्रा पर निकले हो समस्त तेरापंथ समाज चलथान आपके प्रति मंगलकामना प्रेषित करता है ।
रोटरी क्लब ऑफ कड़ोदरा अध्यक्ष श्री महेश राठौड़ ने बैच लगाकर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में अभातेयूप निवर्तमान गुजरात राज्य MBDD प्रभारी श्री मुकेश राठौड़ की विशेष उपस्थिति रही साथ ही रोटरेक्ट अध्यक्षा सिद्धि दक एवम टीम भी उपस्थित थी । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।