जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान
जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 02 जनवरी 2022 रात्रि 09:00 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेयुप चलथान के कार्यकारिणी मेंबर मुकेश बड़ौला के सुपुत्र नैतिक बड़ौला के जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान कडोदरा पर परिपूर्ण किया गया। संस्कारक के रूप में तेयुप चलथान संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल, संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे । नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव का कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने नैतिक के 11 जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की आपका जीवन सदा मंगलमय हो ।
गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे । कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री दीपक खाब्या, संगठन प्रभारी अशोक कुमठ , तेयूप चलथान तपोयज्ञ सहप्रभारी अरविंद बडोला एवं पारिवारिक जन उपस्थित थे । तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।
जिसके फलस्वरूप नैतिक बडोला ने संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक भेंट दी । मुकेश बडोला ने इस शुभअवसर पर पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक ने की।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.