मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव – तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा नूतन वर्ष के मंगल प्रवेश पर तेरापंथ भवन में तारीख २ जनवरी 2022 के दिन सुबह 10.30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । आज के कार्यक्रम में रक्तदान बैंक निमित स्मीमेर ब्लड बैंक ने सेवाए दी । नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने रक्तदान शिविर में पधारे सभी रक्तदाताओं एवम ब्लड बैंक का स्वागत अभिनंदन किया । तेरापंथ युवक परिषद चलथान , रोटरी क्लब ऑफ कड़ोदरा ,श्री छत्रपति शिवाजीराजे ट्रस्ट, लाइफ फोर वाइल्ड फाउंडेशन, अणुव्रत समिति चलथान, रोटरेक्ट ऑफ कड़ोदरा इन सभी संस्थाओं द्वारा इस रक्तदान केंप में विशेष सहभागिता रही।
अ.भा.ते.यु.प MBDD निवर्तमान गुजरात राज्य प्रभारी श्री मुकेश राठौड़, अ.भा.ते.यु.प सरगम राष्टीय प्रभारी एवम तेयुप चलथान प्रभारी श्री सुनील चंडालिया, अ.भा.ते.यु.प निवर्तमान सदस्य एवम उधना तेयूप अभूतपूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चपलोत की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तेयूप उपाध्यक्ष राकेश दक ने किया। तेयूप चलथान MBDD संयोजक राजकुमार पितलिया ने पधारे सभी मेहमानों एवम रक्तदाताओं का आभार ज्ञापन किया। विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।
How Do Vets Diagnose Pancreatitis in Dogs priligy medicine
This is my first round and all the lovely night sweat memories are coming back to me donde puedo comprar cytotec