उत्सव विश्व मैत्री का- अभिनव सामायिक फेस्टिवल
अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापन्थ युवक परिषद उधना ने विश्व मैत्री की सदभावना से अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया।
उपासक मिश्रीमल जी नंगावत,महावीर जी संचेती, कोमल जी डांगी, नेमीचंद जी कावड़िया, लादू लाल जी नंगावत मुकेश जी छाजेड़ के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 265 सामायिक हुई।
परिषद अध्यक्ष मनीष दक ने बताया कि उत्सव विश्व मैत्री का अभिनव सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद की 351 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी साल के प्रथम रविवार दिनाँक 2.1.22 को सामायिक का एक अभियान सा चलाया गया जिसमे हजारों की संख्या में श्रावक समाज ने सामायिक की।
अभातेयुप उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश जी मेहता ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है।सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है।
परिषद मंत्री गौतम आंचलिया ने बताया कि विश्व मैत्री की भावना व समाज के आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी। ये सारी जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी ……..ने दी।