अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन, बायतु
जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन 2 जनवरी 2022 को प्रातः कालीन 9:00 से 10:00 बजे स्थानीय तेरापंथ भवन मे हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद बायतु द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेमीचंद बालड़ पुखराज बालड़ अशोक जी मंडोतर महिला मंडल मंत्री अनिता जैन कन्या मंडल संयोजिका कोमल भंसाली कंचन डी मालू संगीता भंसाली कंचन मालू कविता भंसाली तनिषा लोढा धापू बुरड़ भारती बालड़ आदि सदस्य उपस्थित हुए। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष गौरव भंसाली ने अभातेयुप से परिषद प्रभारी मनोज जी ओस्तवाल के प्रति आभार ज्ञापित किया
तेयुप मंत्री दीपेश मालू ने बताया कि कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल,तेरापंथ कन्या मंडल के सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में इस अवधि में 38 भाई बहनों ने सामूहिक सामायिक की। कार्यक्रम का कुशल संयोजन तेरापंथ युवक परिषद ने तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल के सहयोग से किया
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!