PRESS विज्ञप्ति-तपोयज्ञ
तपोयज्ञ के माध्यम से तेरापंथ के युवक व किशोर कर रहे है उपवास की तपस्या
*प्रभु पार्श्व प्रणति-तपोयज्ञ*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उधना ने जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान के जन्मकल्याणक के सुअवसर पर प्रभु पार्श्व प्रणति कार्यक्रम का आयोजन किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने बताया कि पूरे देश व नेपाल की 351 परिषदो के माध्यम से आज के दिन हजारों हजारों की संख्या में युवकों और किशोरों ने उपवास व पोषध किये।
अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने बताया जैन धर्म मे इस दिन को विशेष माना जाता है पूरे भारत मे इसी दिन जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्मकल्याणक मनाया जाता है तेरापंथ समाज के युवा इस दिन तपस्या व पौषध से इस दिवस को मनाते हैं।परिषद अध्यक्ष मनीष जी दक ने बताया कि प्रभु पार्श्व प्रणति के माध्यम से उधना परिषद में कुल 451 उपवास व कुल 23 पौषध हुए। परिषद मंत्री गौतम जी आँचलिया ने बताया कि युवकों के आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी। ये सारी जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी राकेश डांगी एवं अंकित पितलियाँ ने दी।
( *नॉट-परिषद स्थानीय स्तर पर अपेक्षा अनुसार न्यूज़ में जोड़ घटाव कर सकती है*)
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.