जैन संस्कार विधि द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव-तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 30 Dec. 2021 गुरुवार रात्रि 9.30 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन चलथान में परिपूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में श्री हेमंत पोरवाड़ ,अमित नौलखा ,आरती बाफना ,सुनीता नौलखा, खुशी खाब्या, तनिशा दक, श्रीमति सोनल दक, जेनिश बडोला ,देवांशी धाकड़, हनी मेहता सहित कुल 10 सदस्यो का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। संस्कार के रूप में तेयुप चलथान उपाध्यक्ष राकेश दक एवं संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल, सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे। नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की गुरुदेव तुलसी का अवदान जैन संस्कार विधि और उसी अवदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव का आयाम सभी परिषद को दिया है । और तेयूप चलथान द्वारा भी प्रतिमाह सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है । इस सामूहिक जन्मोत्सव में पधारे 10 महानुभाओ के प्रति मंगलकामना प्रेषित की । शुभकामना के स्वर में तेयूप चलथान मंत्री दीपक खाब्या ,परामर्शक राजेश सिंघवी ,सहमंत्री बिपिन पितलिया,कोषाध्यक्ष अनिल दक,कार्यकारिणी सदस्य मुकेश बडोला,mbdd संयोजक राजकुमार पितलिया ,सहसंयोजक लवीश नौलखा, ATDC सहसंयोजक मनीष दक,अभिनव सामायिक संयोजक कमलेश बिरानी,सहसंयोजक अरविंद बडोला सभी ने शुभकामना प्रेषित की । कार्यक्रम का सफल संचालन तेयूप उपाध्यक्ष राकेश दक ने किया । इस कार्यक्रम में महिलामंडल की भी सादर उपस्थित रही । तेयुप मंत्री दिपक खाब्या ने सभी साथियों का मुंह मीठा करवाया। मुख्य संस्कार उपाध्यक्ष राकेश दक ने संस्कार टीम की ओर से सभी के प्रति मंगलकामना प्रेषित की । तेयूप चलथान सदस्य हेमंत पोरवाड़ ने आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक ने की।
Villin CreER T2 Activation Induces DNA Cleavage at c loxP Sites Villin CreER T2 or C57BL 6 mice were treated with VEH or TX daily for 5 days and intestinal crypts were collected 1 day following the last injection generic priligy
can i get generic cytotec pill Allen zeIbsMFeJKtr 6 17 2022
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?