श्रीमती कमलादेवी ढ़ेलडिया की स्मृति सभा का आयोजन
स्मृति सभा मे सिवांची मालाणी क्षेत्र से आये सभी ने दी श्रद्धांजलि
जसोल :- समाजसेवी, पत्रकार कांतिलाल ढ़ेलडिया की मातुश्री श्रीमती कमलादेवी धर्मपत्नी श्री दीपचंद ढेलड़िया के निधन के पश्चात स्मृति सभा का आयोजन स्थानीय मुथो की वास स्तिथ तेरापन्थ भवन में हुई। जिसमें सिवांची मालाणी क्षेत्र से आये महानुभावों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में इतिहासकार व वरिष्ठ श्रावक शंकरलाल ढ़ेलडिया, मुंबई के जीएसटी कमिश्नर अशोक कोठारी, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, तेरापंथ सभा जसोल अध्यक्ष मोतीलाल जीरावला, पुत्री मंजूदेवी पालगोता, पौत्री वंदना ढ़ेलडिया ने उदगार व्यक्त किये। ढ़ेलडिया परिवार की और से सामूहिक गीतिका का संगान किया गया।
आचार्य श्री महाश्रमण जी, साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभा, मुनि जिनेश कुमार, मुनि यशवंत कुमार, शासनश्री साध्वी पद्ममवतीजी के सहयोगी साध्वी आदि का संदेश वाचन क्रमशः डुंगरचन्द सालेचा, शांतीलाल भंसाली, माणकचन्द संकलेचा, जयन्तीलाल जीरावला एवं कान्तीलाल ढ़ेलडिया ने किया।
इस अवसर पर बालोतरा नगर परिषद चेयरमैन सुमित्रा जैन, पूर्व चेयरमैन प्रभा सिंघवी, मूलचन्द सालेचा, सुरेश गोयल, अशोक गोयल, ओम बांठिया, भंवरलाल भंसाली, भरत मेहता, राजेन्द्र छाजेड़, अशोक प्रदीप, ललित श्रीश्रीमाल, राजू वोहरा, प्रवीण भंसाली, रमेश भंसाली, संदीप ओस्तवाल सहित सेकड़ो की तादाद में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। आभार ज्ञापन कान्तीलाल ढ़ेलडिया ने किया और कार्यक्रम का सफल संचालन डुंगरचन्द सालेचा ने किया।
priligy 30mg tablets Females, aged between 20 and 45 years;
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Ищите в гугле
The FAA proposed to make that action applicable to those air carrier operations for which at least one flight attendant is required where to buy generic propecia online
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.