PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ
=========================
*जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के सुश्रावक श्री बाबुभाई मेहता की 62 दिन की ऐतिहासिक संथारा साधना संपन्न*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बुधवार दिनांक 29 दिसंबर को प्रातः 7:15 बजे उनकी पालकी यात्रा निकलेगी
महातपस्वी शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के अनुयायी एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ सूरत के श्रावक श्री बाबुभाई मेहता (मूल निवासी-वाव) की सुदीर्घ संथारा साधना आज परिसंपन्न हो गई। पूज्य आचार्य प्रवर की आज्ञा से सूरत में विराजित साध्वी श्री लब्धि श्री जी ने दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को श्री बाबुभाई मेहता को तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान करवाया था। पूर्ण सचेत अवस्था में अनासक्त चेतना का परिचय देते हुए श्री बाबूभाई ने परम सहिष्णुता एवं निरंतर बढ़ते भावो के साथ संथारे की साधना में साधनारत रहे।
आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को दोपहर 3:45 बजे उन्होंने अपनी 62 दिन की सुदृढ़ एवं ऐतिहासिक संथारा साधना संपन्न की।
उनकी पालकी यात्रा बुधवार दिनांक 29 मार्च 2021 को प्रातः 7:15 बजे उनके निवास स्थान चांसलर बिल्डिंग, कृषि मंगल हॉल के सामને, रिंग रोड से प्रारंभ होकर उमरा स्मशानभूमि पहुंचेगी।
*संकलन — अर्जुन मेड़तवाल*
*उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)*
*पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख,*
*अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली*
*दिनांक : 28-12-2021*
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?