सार संभाल संगठन यात्रा – तेयूप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित परिषद सार संभाल संगठन यात्रा के तहत तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा 25 दिसंबर 2021 रात्रि 9:30 बजे इस यात्रा का शुभरंभ किया गया । नवकार मंत्र उच्चारण के साथ तेयूप चलथान साथियों ने परिषद सार संभाल संगठन यात्रा के प्रथम दिवस 4 सदस्यो के घर जाकर उनसे आपसी वार्तालाप के साथ तेयूप चलथान की प्रगति में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया गया ।
परिषद साथियों को परमपूज्य गुरुदेव श्री महाश्रमण जी की तस्वीर भेंट करने के साथ साथ तेयूप चलथान की और से सभी साथियों को tshirts भी भेंट की गई ।
Tshirts के प्रायोजक श्री सोहनलाल ,दिनेशकुमार ,राकेश कुमार बाबेल परिवार बने । इस संगठन यात्रा में आज तेयूप चलथान द्वारा एक नए सदस्य लविश प्रकाश जी नौलखा को जोड़ा गया । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने नए सदस्य लविश नौलखा के स्वागत अभिनंदन के साथ उनके प्रति बहुत बहुत मंगलकामना प्रेषित की । आज की सार संभाल यात्रा में तेयूप अभूतपूर्व अध्यक्ष श्री अशोक नौलखा ,परामर्शक प्रकाश नौलखा ,मंत्री दीपक खाब्या ,कोषाध्यक्ष अनिल दक , संगठन प्रभारी अशोक कुमठ , राजकुमार पितलिया ,कमलेश बिरानी ,अरविंद बडोला ,मुकेश नौलखा ,संजय बडोला एवम पारिवारिक जन उपस्थित रहे । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी
Liu C, Yang W, Devidas M, et al priligy india The information provided in Effects on ability to drive and use machines of Genox is based on data of another medicine with exactly the same composition as the Genox
Ищите в гугле