
प्रभु पार्श्वनाथ जन्मोत्सव पर देंगे तप की आहुति – तेयूप चलथान
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर प्रभु पार्श्वनाथ भगवान के जन्मोत्सव पर आयोजित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित 29 दिसंबर 2021 को प्रभु पार्श्व प्रणति तपोयज्ञ अभियान मैं तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा घर घर जाकर सभी को उपवास करने हेतु प्रेरित किया गया ।
तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की प्रभु पार्श्वनाथ भगवान जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर थे । ओर आने वाली 29 दिसंबर को उनके जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने उस दिन 2300 उपवास करने का संकल्प लिया है ।
ओर सभी शाखा परिषदों को इस हेतु दिशा निर्देश दिए गए है की ज्यादा से ज्यादा किशोर एवम युवा इस अभियान में जुड़कर अपने तप की आहुति दे । तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा इस अभियान को सफल बनाने में घर घर जाकर सभी किशोर ,युवा साथी एवम परिवार के सभी सदस्यों को उपवास करने की प्रेरणा दी गई ।
तपोयज्ञ चलथान टीम संयोजक कमलेश बिरानी ,सहसंयोजक अरविंद बडोला परिषद के सभी साथियों से निरंतर संपर्क बनाए हुवे है । तपोयज्ञ जागरूकता अभियान में मंत्री दीपक खाब्या ,कोषाध्यक्ष अनिल दक, राजकुमार पितलिया,अशोक कुमठ, भाविक बाबेल ,प्रकाश नौलखा ,मुकेश नौलखा ,संजय बडोला ,अशोक नौलखा आदि सदस्य सहभागी थे । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी
priligy medication 4 Do not induce emesis Grade D
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.