नगरपालिका कड़ोदरा ने किया रक्तदान शिविर को सफल बनाने का आह्वान – तेयूप चलथान

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में आयोजित तेरापंथ युवक परिषद चलथान , रोटरी क्लब ऑफ कड़ोदरा द्वारा 2022 नुतन वर्ष में मंगल प्रवेश निमित्त 2 जनवरी 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तेरापंथ भवन चलथान में करना तय किया । इस कार्यक्रम की सराहना करते हुवे नगरपालिका कड़ोदरा कारोबारी अध्यक्ष श्री अंकुर देसाई , प्रमुख श्री कल्पेश टेलर ,बीजेपी प्रमुख श्री शैलेश श्रीवास्तव द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की सबसे अपील की गई । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने नगरपालिका कड़ोदरा टीम के प्रति आभार प्रकट किया । तेयूप चलथान द्वारा रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता अपना रक्त दे इस निमित घर घर जाकर सबको प्रेरणा दी । रक्तदान शिविर के संयोजक राजकुमार पितलिया एवम टीम द्वारा इस रक्तदान को सफल बनाने के अनेकों प्रयास किए जा रहे है । परामर्शक दिनेश बाबेल ,रोटरी क्लब कड़ोदरा मंत्री सरजू पटेल ,अरविंद बडोला सभी का श्रम निरंतर गतिमान है । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी

4 thoughts on “नगरपालिका कड़ोदरा ने किया रक्तदान शिविर को सफल बनाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *