फिट युवा हिट युवा गुजरात साइक्लोथोन इवेंट – तेयूप चलथान

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का आयाम फिट युवा हिट युवा के तहत तेरापंथ युवक परिषद चलथान ने आरोग्य केंद्र चलथान के साथ मिलकर तारीख 26 दिसंबर 2021 सुबह 7.30 बजे गुजरात सरकार द्वारा निर्देशित गुजरात साइक्लोथॉन इवेंट का आयोजन रखा गया । जिसमे तकरीबन 25 सदस्यो ने भाग लिया । चलथान गांव नवनिर्वाचित सरपंच श्री महेंद्र देसाई द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस इवेंट की शुरुआत की गई । तेरापंथ भवन चलथान से लेकर आरोग्य केंद्र चलथान ,प्रिंस होटल ,नहर वाले रास्ते होते हुवे तलोदरा स्थित प्राथमिक आरोग्य केंद्र पहुंचे । वहा से अंतिम पड़ाव मोहिनी गांव स्थित तालाब तक साइकिल मेराथॉन का सफल आयोजन किया गया । तकरीबन 2 घंटे की इस मेराथोन में 25 सदस्यो द्वारा 11 किलोमीटर सायकिल चलाई गई । तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने इस आयोजन की बहुत सराहना करते हुवे सभी साथियों का आभार प्रकट किया । इस आयोजन में आरोग्य केंद्र से श्री मुकेश भाई , भरत भाई वशी एवम अनेक गणमान्य व्यक्तियो के साथ तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ,फिट युवा हिट युवा प्रभारी विकेश दक , मीत दक ,भाविक बाबेल ,निर्मल दक ,मनीष मारू ,अमृत पितलिया ,प्रिंस डांगी भी उपस्थित थे । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी तेयूप मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।

6 thoughts on “फिट युवा हिट युवा गुजरात साइक्लोथोन इवेंट – तेयूप चलथान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *