मंगलभावना समारोह – तेयूप चलथान

 

आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री सुब्रत कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 3 का 21 दिनो के मंगल पावन प्रवास की अंतिम रात्रि पर तेरापंथ सभा चलथान द्वारा तेरापंथ भवन चलथान में रात्रि 8:30 बजे मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे तेरापंथ सभा ,तेरापंथ महिला मंडल ,तेरापंथ युवक परिषद की सहभागिता रही । महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण के द्वारा मंगलभावन समारोह की शुरुआत की गई । तेरापंथ सभा वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ने मुनिश्री के पावन प्रवास में हुई कोई भी अविनय असाधना के लिए बारंबार खमत खामना प्रेषित की । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने मुनिश्री के विहार एवम आगे के प्रवास के प्रति मंगलकामना की । मंगलभावना समारोह में तेयूप परामर्शक श्री राजेश सिंघवी ,ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका बाली खाब्या ,महिला मंडल अध्यक्षा मीना नौलखा ,अणुव्रत समिति अध्यक्षा लीना चोरड़िया, वंदन दुगड़ ,हेनिल दक ने प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का सफल संचालन सभा मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी

2 thoughts on “मंगलभावना समारोह – तेयूप चलथान

  1. levitra adalat 10 mg sublinguale Zacharia Diing Akol, an analyst at South Sudanese think tank The Sudd Institute, says that history dictates that this would only produce one result Violence priligy usa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *