ATDC- BHESTAN का अवलोकन पधारे ATDC राष्ट्रीय सहप्रभारी सौरभजी मुणोत

 

दिनांक 18 दिसंबर 2021, शनिवार तेरापंथ युवक परिषद् – उधना द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर – भेस्तान अवलोकन करने पधारे, राष्ट्रीय ATDC सहप्रभारी सौरभजी मुणोत का स्वागत अध्यक्ष मनीषजी दक द्वारा किया गया।

 

ATDC भेस्तान पर उपस्थित ATDC सहप्रभारी रोनकजी श्रीश्रीमाल एवं ATDC प्रचार प्रसार प्रभारी वैभवजी ढ़ीलीवाल ने सौरभजी मुणोत को जानकारी देते हुए अवलोकन कराया एवं ATDC-BHESTAN के एक वर्ष पूर्ण कर दूसरे वर्ष में प्रवेश पर 19 दिसंबर 2021, रविवार को आयोजित केम्प की जानकारी प्रदान की, ATDC-BHESTAN के आगामी प्रकल्प के बारे में अवगत कराया।

 

राष्ट्रीय ATDC सहप्रभारी सौरभजी मुणोत ने कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी परिषद् द्वारा ATDC-BHESTAN का शुभारंभ किया उसके लिए संपूर्ण परिषद् एवं दानदाताओं की सराहना की और ATDC-BHESTAN सेंटर खूब प्रगति करे ऐसी शुभकामनाएं दी।

2 thoughts on “ATDC- BHESTAN का अवलोकन पधारे ATDC राष्ट्रीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *