• सार-संभाल संगठन यात्रा के बेनर का अनावरण – तेयुप चलथान

 

आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री सुब्रतकुमार जी स्वामी ठाणा 3 के सानिध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित परिषद सार संभाल संगठन यात्रा के तहत तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा परिषद सार संभाल संगठन यात्रा के बैनर का अनावरण तारीख 18.12.2021 को दोपहर 2.30 बजे तेरापंथ भवन चलथान में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के परामर्शक श्री राजेश सुराणा , अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष श्री संचय जी जैन , अणुव्रत विश्व भारती संगठन मंत्री श्री विनोद जी सा , श्री अरविंद जी बेद , के कर कमलों से हुआ । अभातेयुप परामर्शक श्री राजेश सुराणा ने तेयुप चलथान में हो रही गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे कहा की चलथान नाम में समस्या नहीं समाधान मिलता । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने इस सार संभाल संगठन यात्रा को पुनः 21 दिसंबर से घर घर जाकर तेयुप साथियों की सार संभाल का क्रम निर्धारित किया है । इस बेनर अनावरण में तेरापंथ सभा चलथान के वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ,सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल ,मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया ,परामर्शक श्री रामलाल चंडालिया ,महिला मंडल अध्यक्षा मीना बेन नौलखा ,अणुव्रत समिति नव मनोनीत अध्यक्षा लीना चोरड़िया ,मंत्री रीना पितलिया एवम संपूर्ण टीम उपस्थित थी । तेयूप चलथान परामर्शक श्री महावीर नौलखा ,मंत्री दीपक खाब्या ,सहमंत्री बिपिन पितलिया एवम श्रावक समाज उपस्थित रहा । संपूर्ण जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।

One thought on “सार-संभाल संगठन यात्रा के बेनर का अनावरण – तेयुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *