मुनि श्री के दर्शन करने पहुँची रूमा देवी

*तेरापंथ महिला मंडल की बैठक में लिया भाग- बायतु(बाड़मेर)*

 

राजीविका की ब्रांड एंबेसडर व फैशन डिजाइनर रूमा देवी आचार्य महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक डॉ मुनि श्री रजनीश कुमार जी के दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस असवर पर मुनि श्री ने अपने उपदेश में फरमाया की समय गतिशील है और इसका नज़ारा भी देखने को मिल रहा। अभावों में पली बडी रूमा देवी आज देश के लिए गौरव बनी हुई है, उन्होंने कहा कि आप विभिन्न संबोधन में धर्म का भी अंश रखे। मुनि श्री ने आह्वान किया कि महिला रुचि अनुरूप कार्य कर अपनी प्रतिभा को निखारे।परिवार भी उनका साथ दे। मुनि श्री ऋषि कुमार जी एवं मुनि श्री रत्नेश कुमार जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। महिला मंडल की बैठक में भाग लेकर रूमा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला किस रूप में आत्मनिर्भर बन महिला उत्थान में योगदान कर सकती है। सौभाग्य की बात है कि मुनि से जुड़ने और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के माध्यम से समाज मे कार्य करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कन्या मंडल संयोजिका कोमल भंसाली व महिला मंडल से जसोदा छाजेड़ ने स्वागत व्यक्तव्य प्रस्तुत किया। तेरापंथ युवक परिषद निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जैन ने आभार ज्ञापन किया। सकल तेरापंथ समाज की ओर से रूमा देवी का बहुमान किया गया। इस अवसर पर नेमीचंद छाजेड़, मर्यादा महोत्सव स्वागत अध्यक्ष रतन लोढा, मदन बालड़, अशोक छाजेड़, जीतु गांधी, राकेश जैन, निवर्तमान महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा बालड़, महिला मंडल मंत्री अनिता R जैन, कंचन मालू, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया

One thought on “मुनि श्री के दर्शन करने पहुँची रूमा देवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *