तपोनिष्ठव श्रद्धानिष्ठ श्राविका तगीबाई के देवलोकगमन पर बेंकुंठी यात्रा
11 दिन का चोविहार संथारा हुआ पूर्ण
आज होगी तगीबाई की स्मृति सभा
जसोल – श्रद्धानिष्ठ व तपोनिष्ठ श्राविका श्रीमती तगी बाई धर्मपत्नी स्व. श्री रतनलाल जी बोकड़िया का चोविहार संथारा में देवलोग गमन हो गया जिसकी बेंकुंठी यात्रा निकाली गई।
बेंकुंठी यात्रा प्रातः 11 बजे उनके निवास स्थान इलोजी का चौक से अरिहन्त सर्किल, राजा चौक, नया ओसवाल भवन, चोपड़ा की वास, शांतिनाथ मंदिर चौक, लिखमाणियों का वास, दाखा वालो की वास, आजाद चौक, मीठी का चौक, मेंन बाजार महावीर चौक, लिंक रोड़, नवकार स्कूल से होते हुए श्मशानघाट पहुँची। स्थानिय एवं बाहरी लोग सैकड़ों की संख्या में पधारे एवं उनके अन्तिम दर्शन किये। उनके सुपुत्र ओमप्रकाश बोकड़िया एवं परिजनों ने मुकाग्नि दी। श्रीमती तगीदेवी की उम्र 100 वर्ष की थी। आपने पूरा जीवन त्याग तपस्या मौन व्रत में बिताया। आपको तेरापंथ धर्म संघ के गुरुदेव ने श्रद्धानिष्ट एवं तपोनिष्ट श्राविका का सम्मान दिया। आज बुधवार को प्रातः स्मृति सभा का आयोजन होगा। जिसमे सिवांची मालाणी क्षेत्र सहित कई विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक श्राविकाएं आएंगे।
इस अवसर पर ओसवाल समाज के अध्यक्ष अशोक ढेलड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष मूलचंदजी सालेचा, भंवर भंसाली, तेरापंथ सभा अध्यक्ष मोतीलाल जीरावला, निवर्तमान डूंगरचन्दसालेचा, गौतमचन्द सालेचा, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल, बालोतरा नगर परिषद चेयरमेन सुमित्रा जैन, धनराज ओस्तवाल, बाबुलाल बोकड़िया, गौतमचंद बोकड़िया, कवि अशोक प्रदीप, कान्तीलाल ढेलड़िया, प्रवीण भंसाली, नीरज अन्याव तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मंडोत, मंत्री दिनेश वडेरा एवं बोकड़िया परिवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Поиск в гугле
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.