जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण मुंबई से सटे उपनगर नवी मुंबई के मेवाड़ भवन वाशी में कल 14/12/2021 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित महनीय उपक्रम जैन संस्कार विधि के साथ विवाह का आयोजन किया गया।जिसमे मुंबई से संस्कारक श्री सौरभ जी दुधोडिया,श्री किरण जी परमार, श्री मुकेश जी मादरेचा,श्री राजेश जी चौधरी की जैन संस्कारक के रूप में उपस्तिथि रही।वर पक्ष जनूदा (राजसमंद) से श्री शांतिलाल जी सिंघवी परिवार और वधू पक्ष से थामला (राजसमंद) से मधु सोनी का परिवार है।नवकार महामंत्र के उच्चारण से इस शुभ कार्य का आगाज किया गया। इस विवाह को सफल बनाने में इंटोदीया और सुराना परिवार की विशेष भूमिका रही।नवी मुंबई के तेरापंथी व स्थानक वाशी समाज के वरिष्ठ श्रावको की उपस्तिथि रही।विवाह समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस उपक्रम की खूब अनुमोदना की।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.