जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान

 

*जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से*

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 14 दिसंबर 2021 रात्रि 10:30 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेयुप चलथान के मंत्री दिपक खाब्या की सुपुत्री खुशी खाब्या के जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान चलथान पर परिपूर्ण किया गया। संस्कारक के रूप मे तेयुप उपाध्यक्ष राकेश दक एवम तेयुप चलथान संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल, संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे । नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव का कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने खुशी खाब्या के 14 वे जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की आपका जीवन सदा मंगलमय हो । गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे । कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के कोषाध्यक्ष अनिल दक, सहमंत्री बिपिन पितलिया, MBDD संयोजक राजकुमार पितलिया एवं पारिवारिक जन उपस्थित थे । तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक शुभकामनाएं प्रेषित की । जिसके फलस्वरूप खुशी खाब्या ने संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक भेंट दी । तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने इस शुभअवसर पर पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक ने की।

4 thoughts on “जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान

  1. antivert cialis y aspirina But in a potentially decisive twist in the final hour, England removed captain Michael Clarke, Steven Smith and Phil Hughes in the space of 18 balls to reduce the tourists to 174 6 at the close, still 137 runs adrift of the finish line reddit where buy priligy

  2. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *