जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण मुंबई से सटे उपनगर नवी मुंबई के मेवाड़ भवन वाशी में कल 14/12/2021 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित महनीय उपक्रम जैन संस्कार विधि के साथ विवाह का आयोजन किया गया।जिसमे मुंबई से संस्कारक श्री सौरभ जी दुधोडिया,श्री किरण जी परमार, श्री मुकेश जी मादरेचा,श्री राजेश जी चौधरी की जैन संस्कारक के रूप में उपस्तिथि रही।वर पक्ष जनूदा (राजसमंद) से श्री शांतिलाल जी सिंघवी परिवार और वधू पक्ष से थामला (राजसमंद) से मधु सोनी का परिवार है।नवकार महामंत्र के उच्चारण से इस शुभ कार्य का आगाज किया गया। इस विवाह को सफल बनाने में इंटोदीया और सुराना परिवार की विशेष भूमिका रही।नवी मुंबई के तेरापंथी व स्थानक वाशी समाज के वरिष्ठ श्रावको की उपस्तिथि रही।विवाह समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस उपक्रम की खूब अनुमोदना की।

6 thoughts on “जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरणजैन संस्कार विधि के साथ विवाह का आयोजन

  1. Plumbagin sensitizes estrogen positive breast cancer cells to tamoxifen buy priligy 30mg Taken in isolation, the reduction in extracellular fluid volume leads to reduction in blood volume and blood pressure, especially in hypertensive patients Fig

  2. vpxl rumalaya oil benefits The Royal Household Bureau said the king and queen would leave Siriraj Hospital and travel by car to the seaside royal residence, according to Prachuap Khiri Khan provincial governor Veera Sriwattanatrakul how to get cheap cytotec price You may remember this from sex ed An egg has to meet with sperm at the right time in the menstrual cycle, they have to be of good enough quality in order for fertilization to take place, then the fertilized egg must be able to move down a fallopian tube to implant in the uterus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *